भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग:- कटकमदाग प्रखंड के सलगावां पंचायत स्थित दुर्गा मंडप परिसर में शुक्रवार को ‘आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए तथा आवेदन जमा करने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रभारी वरीय पदाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू, कटकमदाग बीडीओ एकता वर्मा, सीओ प्रशांत कुमार, प्रखंड प्रमुख कुमारी बिनीता, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह पंसस सुनील कुमार ओझा, सांसद प्रतिनिधि अजय राणा, सलगावां मुखिया मधु रानी, पंसस भगीया देवी उप मुखिया अवधेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।

शिविर में 10 वृद्धों व दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण किया गया। मजदूरों के बीच जाॅब कार्ड, जबकि छात्र छात्राओं के बीच साइकिल खरीदारी के लिए चेक वितरण किया गया। करीब सौ से अधिक ग्रामीणों ने अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन जमा किया तथा वृद्धा व विधवा पेंशन के लिए कई लाभुकों ने अपना आवेदन जमा किया। शिविर में अंचल, कृषि, पशुपालन, जेएसएलपीएस, आपूर्ति, शिक्षा, बिजली, मनरेगा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गये थे जहां ग्रामीणों ने अपना आवेदन जमा किया। बीडीओ व सीओ ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहें। शिविर को सफल बनाने में पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार दास, बीपीएम राजकुमार, बीपीओ एकराम हुसैन, राजस्व उपनिरीक्षक विक्रम सोनी, पंचायत सचिव महेश राम, गोकुल महतो, राम प्रसाद, ब्रह्मदेव साव मुखिया पति महेश कुशवाहा, स्वास्थ से एमपीडब्ल्यू अर्जुन प्रसाद, एएनएम प्रीमा कुमारी, रेणु कुमारी, सोनी कुमारी, सीएचओ अर्चना नीतू तिर्की, एमटीएस सुरेंद्र कुमार, आईटी अशोक प्रजापति, जीएनएम रिंकू सिंहा सहित प्रखंड, अंचल कर्मी, पंचायत स्वयंसेवक व वार्ड सदस्य जुटे थे।
