अमहर खास पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के अमहर खास पंचायत में हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, प्रमुख दीपा कुशवाहा, मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा, अंचलाधिकारी वासुदेव राय, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में अमहर खास पंचायत के नये महिला समूह के लाभुकों के बीच सीसीएल सेकेंड लिंकेज के तहत् जेएसएलपीएस के द्वारा चेक प्रदान किया गया।

वहीं कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, कृषि विभाग, बिजली विभाग, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, किशोरी समृद्धि योजना जैसे अन्य स्टॉल लगाए गए थे।

वहीं जीप सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो रहा है। जिसमें कई समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका निष्पादन भी किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना है। साथ ही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित भी करना है। उन्होंने कहा कि इस बार कई नयी योजनाएं आई है। जिसमे अबुवा आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। वहीं युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान रखते हुए झारखंड सरकार की ओर से गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाया गया है। जिसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक तौर पर सहयोग किया जाएगा। जिससे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में पैसा कभी भी बाधा नही बनेगा।

वहीं उपस्थित प्रमुख दीपा कुशवाहा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले वर्ष भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें बहुत सारे कार्यों का निष्पादन किया गया था। इसलिए आप इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं।

वहीं बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यह सारी स्टॉल आपके लिए लगाए गए हैं जहां योजना और कार्य से संबंधित अधिकारी बैठे हुए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि शिविर में ज्यादा भीड़ अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर है।वहीं उपस्थित अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए लोगों को स्वागत करते हुए सरकार के कई योजनाओं का उल्लेख किया और लोगों से अपील किया की आप सब योजना का लाभ जरूर लें।

वहीं उपस्थित अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए लोगों को स्वागत करते हुए सरकार के कई योजनाओं का उल्लेख किया और लोगों से अपील किया की आप सब योजना का लाभ जरूर लें।

वहीं कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर दिखाई दी जिसका आवेदन प्राप्त कर आवास कोर्डिनेटर निरंजन कुमार मिश्रा द्वारा लाभुकों को पावती पत्र दिया जा रहा था।

इस मौके पर जिला परिषद् सद्स्य शंभू चंद्रवंशी, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, प्रमुख दीपा कुशवाहा, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा, अंचलाधिकारी बासुदेव राय, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बिशुनपुरा थाना एएसआई ज्वाला सिंह, पंचायती राज कोर्डिनेटर सुबोध कुमार, बीएओ राकेश बैठा, अभिजीत सिंह, पँचायत सेवक जगदीश राम, रामप्रवेश सिंह, नाजिर मुकुल कुमार, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, सीआई जयप्रकाश गुप्ता, बीपीओ डिंपल गुप्ता, मोनिका डोडराय, मुकेश कुमार, एजाज आलम, पंकज कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार खत्म, इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2 हजार रुपये‌

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि…

59 minutes

अलकायदा टेरर माड्यूल की मास्टरमाइंड गिरफ्तार, झारखंड की शमा परवीन को गुजरात ATS ने बेंगलुरु से दबोचा

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से एक महिला को…

2 hours

बैंक का अजीब रिकवरी प्लान, EMI नहीं दी तो पत्नी को बना लिया बंधक

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में एक प्राइवेट बैंक की किस्त वसूलने का एक…

3 hours

कांडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

गढ़वा: कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक…

4 hours

रांची:ई-रिक्शा से स्कूल जा रही छात्रा को अपराधियों ने किया अगवा, पुलिस की दबिश से छोड़कर भागे

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में ई रिक्शा से स्कूल जा रही एक छात्रा का…

5 hours

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में बड़ा हादसा, ITBP जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी; तलाश और बचाव अभियान जारी

गांदरबल: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा हादसा हो गया, जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस…

6 hours