---Advertisement---

जम्मू: टेरर कनेक्शन के सिलसिले में युवक अरेस्ट, आतंकी हमले की थी तैयारी

On: November 27, 2025 7:00 PM
---Advertisement---

जम्मू: गुरुवार को पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक बड़े मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था और उस पर संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों के चलते नजर रखी जा रही थी।

आरोपी की पहचान रियासी जिले के रहने वाले एक युवक के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी बहु फोर्ट थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले के आधार पर की गई।

पाकिस्तान और अन्य विदेशी देशों से था सीधा संपर्क

जांच अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि युवक अपने मोबाइल फोन के जरिए पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों में बैठे हैंडलरों के लगातार संपर्क में था। डिजिटल चैट और ऑनलाइन गतिविधियों से यह संकेत मिले हैं कि उसे धीरे-धीरे कट्टरपंथ की ओर धकेला जा रहा था और वह कथित तौर पर किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, युवक को सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बरगलाया जा रहा था। उसकी बातचीत और डिजिटल ट्रेल से लगता है कि वह आने वाले समय में कोई बड़ी वारदात अंजाम देने की कोशिश में था।

डिजिटल डिवाइस जब्त, एजेंसियों ने तेज की जांच

सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी के मोबाइल फोन सहित सभी डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए हैं। विशेषज्ञ टीम डिजिटल फोरेंसिक की मदद से उसके संपर्कों, चैट, कॉल रिकॉर्ड और ऑनलाइन गतिविधियों का गहन विश्लेषण कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन-किन लोगों के साथ जुड़ा हुआ था और उसके पास किस प्रकार की योजना या निर्देश मौजूद थे।

ऑनलाइन कट्टरपंथ का बढ़ता खतरा

अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को उस चिंताजनक रुझान से जोड़ा है जिसमें आतंकी संगठन इंटरनेट के जरिए युवाओं को निशाना बना रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड चैट प्लेटफॉर्म युवाओं को गुमराह करने का आसान माध्यम बनते जा रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

पूरा मामला संवेदनशील होने के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है। टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी बड़े मॉड्यूल का हिस्सा था या फिर उसे अकेले किसी ‘लोन वुल्फ’ हमले के लिए तैयार किया जा रहा था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें