पलामू: जिले के पांडू थाना क्षेत्र में अपराध एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पांडु थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने छापेमारी के दौरान रवि कुमार (उम्र करीब 19 वर्ष), पिता- विनोद राम, निवासी पांडू, को गिरफ्तार किया। एक अवैध देशी कट्टा (पिस्तौल), दो TVS Apache मोटरसाइकिल, दो Fighter (Punch) बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में पाण्डु थाना काण्ड स० 13/25 दिनांक 18.02.2025 धारा 25(1-B)a /26/35 Arms act दर्ज किया गया है और अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।