रैली और सभा कर ‘युवा’ ने मनाया महिला दिवस
पोडाडीहा पंचायत की वार्ड सदस्य पानो सरदार ने महिलाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि घर से निकल कर हमें ग्राम सभा महिला सभा में भी अपनी भागीदारी को मजबूत करनी है और अपने मुद्दों को हमें रखना है । मौके पर विक्रम झा, शिखा सरदार, सपन मंडल, मुखिया देवी कुमारी, मुखिया सह मुखिया संघ सचिव अभिषेक सरदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को आगे आने और अपनी बात रखने की बात कही । महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता, रस्सी खींचा खींची, फेस पेंटिंग एवं निर्णय लेने के क्षमता ,राजनीतिक भागीदारी, सुरक्षित गर्भ समापन, बाल विवाह के रोकथाम, पसंद ना पसंद को लेकर महिलाओं के बीच चर्चाओं का एवं लड़कियों द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं में विजेता बने प्रतिभागियों को उपहार दिया गया, साथ ही उन महिलाओं, लड़कियों एवं लीडर लड़कों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में चेंज मेकर के रूप में कार्य किया । इस अवसर पर पोडाडीहा, गांगड़ीह, चाकडी, टंगराईन, पोटका, चांदपुर, सानग्राम, तेंतला, कोवली, हल्दीपोखर पंचायत की 265 से ज्यादा महिलाएं, लड़कियां एवं विकलांग लड़कियां शामिल हुई।
- Advertisement -