---Advertisement---

गढ़वा में युवा कांग्रेस ने लांच किया ‘हर घर खटाखट’ अभियान

On: July 28, 2024 3:01 PM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में आज गढ़वा जिला युवा कांग्रेस द्वारा ‘हर घर खटाखट’ अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय समन्वयक अजीत तिवारी, जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, प्रदेश महासचिव जिला प्रभारी अभिषेक तिवारी और प्रदेश महासचिव अभिजित कमल की उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महासचिव अभिजित कमल के स्वागत और सम्मान से हुआ, जिन्हें गढ़वा जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद, नवनियुक्त कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रियांशु दुबे का स्वागत किया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक अजीत तिवारी ने युवा साथियों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने निर्देश दिया कि युवा कार्यकर्ता इन योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाने का कार्य करें।

जिला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि युवा कांग्रेस बेहतर कार्य कर रही है और पूरे जिले में सक्रिय है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।


प्रदेश महासचिव अभिजित कमल ने प्रदेश अध्यक्ष अभिजित राज और प्रभारी सुश्री इशिता सेढ़ा का आभार जताते हुए कहा कि ‘हर घर खटाखट’ कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘चलो पंचायत – चलो वार्ड’ के नारे के साथ जिला के पंचायतों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे।

प्रदेश महासचिव अभिषेक तिवारी ने कहा कि गढ़वा जिला युवा कांग्रेस सभी प्रखंड और वार्ड में जाकर ‘हर घर खटाखट’ अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रियांशु तिवारी ने कहा कि ‘हर घर खटाखट’ कार्यक्रम के साथ-साथ युवा कांग्रेस पंचायत और बूथ के युवाओं से संवाद करेगी और उन्हें संगठन में जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि वे संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक पालन करेंगे।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नदीम खान, विधानसभा अध्यक्ष रोहित पांडे, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रिशव कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, रोहित कुमार, ज्ञासुदीन अंसारी समेत अन्य प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now