लातेहार :- मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्तिक उरांव लाइब्रेरी में बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश ने किया।
इस बैठक मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आफताब आलम शामिल हुए। मुख्य अथिति से छात्रों ने बताया कि लाइब्रेरी में कुछ किताबों की कमी है, शौचालय भी नहीं है, और पानी पिने का व्यवस्था नहीं होने से हम लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सभी समस्याओं को सुनने के बाद अफताब आलम ने कहा की एक सप्ताह के अंदर किताब उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख जी एवं माननीय क्षेत्र के विधायक श्री रामचंद्र सिंह जी से मिलकर इस विषय में बात करेंगे और आप सभी का समस्या को हल कराया जाएगा। संदीप कुमार सरकारी शिक्षक होते हुए भी इस लाइब्रेरी में शिक्षा दे रहे हैं। ऐसे व्यवस्था फ्री में शिक्षा देना अपने आप में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
शिक्षक संदीप जी ने बताया कि यहां सौ से ज्यादा बच्चों का नामांकन किया गया है। यहां से सचिव के परीक्षा मे 4 छात्रों ने सफलता हुवे है । मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव, कांग्रेस मनिका विधानसभा युवा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, इमरान अंसारी, टिंकू बाबू, विशाल पासवान, बिजेंद्र कुमार, अख़्तर अंसारी ,समेत कई लोग उपस्थित थे।