ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

लातेहार:- महुआडांड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता, बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 67 वीं पुण्यतिथि मनाई। मौके पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अजित पाल कुजूर, महुआडांड़ युवा प्रखण्ड अध्यक्ष आमिर सुहैल, कांग्रेस नेता नुरूल, रामनरेश ठाकुर, झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, रानु खान, कोमल किंडो, किशोर र्तिकी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष रुडोल्फ खाखा, बसारत, चंपा मुखिया सुषमा कुजूर, उषा कुजूर, रवि रोशन एक्का, फिरोज एक्का, मोहन मिंज, हेमंत सिंह, जीतू सिंह चेरो, राजन ख़ान, नितिन टोप्पो, सद्दाम खान, शकील खान, अलिका एक्का, अमला किंडो, अनुरवि खाखा, दीपक मिंज, नवल कुजूर, अनुप टोप्पो, कुलदीप राम, कुलदीप एक्का एवं सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।