---Advertisement---

पालकोट: पेड़ से गिरकर युवक की मौत

On: November 12, 2024 5:30 PM
---Advertisement---

विजय बाबा


पालकोट (गुमला): पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलेंग गांव में अलक्सियूस केरकेट्टा का पुत्र आशीष केरकेट्टा 24 वर्ष की गम्हार पेड़ से गिरने से मौत हो गई। पेड़ से गिर कर मृत्यु की घटना की सूचना मिलने के बाद पालकोट पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक आशीष केरकेट्टा के शव को कब्जे में लेकर शव परीक्षण के लिये गुमला भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक आशीष केरकेट्टा का पिछले कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं था। बीते सोमवार की रात्रि वह खाना खाकर घर के बाहर निकला और गांव के पास के ही गम्हार के पेड़ पर चढ़कर गिर गया।इस बीच परिजनों ने रात्रि में ही मृतक आशीष केरकेट्टा की काफी खोजबीन किया। मगर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को लोगों ने गांव के गम्हार के पेड़ के पास देखा कि आशीष केरकेट्टा पेड़ के नीचे मृत अवस्था में गिर पड़ा है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पालकोट पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक का शव को कब्जे में लेकर शव परीक्षण के लिये गुमला भेज दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now