---Advertisement---

पालकोट: कोयल नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत, तलाश जारी

On: November 2, 2024 5:19 AM
---Advertisement---

विजय बाबा

पालकोट (गुमला): भाजपा नेता मनोज केशरी का पुत्र तुषार केशरी पालकोट प्रखंड क्षेत्र के बागेरा कोयल नदी में अपने कुछ दोस्तों के साथ घर मे किसी को सूचित किए बगैर नहाने गया था। दिन के करीब 2 बजे नहाने के क्रम मे तुषार केशरी गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी।

इसके बाद यह खबर पूरे प्रखंड सहित जिले में आग की तरह फैल गयी। इसके बाद हजारों की संख्या मे ग्रामीण पहुंचे और हर संभव प्रयास किया, कुछ स्थानीय गोताखोर और स्थानीय तैराक ने भी प्रयास किये किन्तु सफल नहीं हो पाए। मामले की सूचना पालकोट थाना प्रभारी को प्राप्त हुआ और वे फौरन दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है, टीम शव की तलाश कर रही है।

मौके पर हजारों की संख्या में प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण सहित प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा, भाजपा प्रत्याशी श्रद्धांनद बेसरा, सोनू एक्का सहित काफ़ी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now