सिल्ली:- सिल्ली पुलिस को अहले सुबह गुरुवार के दिन रांची पुरुलिया मुख्य मार्ग पर खून से लथपथ युवक अफताब खान, उम्र 18 वर्ष, पिता हसन जावेद खान, तालडागा पुरुलिया निवासी का शव मिला। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक रांची पुरुलिया मार्ग पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को उठाकर सामुदायिक अस्पताल सिल्ली ले आई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना के कारण युवक के शरीर पर कई गंभीर जख्म भी हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया। पुरुलिया पुलिस की सहयोग से मृत युवक के परिजनों को खबर मिलते ही सिल्ली थाना पहुंचे और बताया कि आफताब खान पिछले 25 जून को सुबह घर से निकला था और वापस नहीं आया तत्पश्चाप परिजनों के द्वारा पुरुलिया थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने युवक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।