ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली- रांची पुरुलिया मुख्य पथ पर सिल्ली थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक बुलेट जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 01ई वाई 3670 और डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसकारजिस्ट्रेशन नंबर जे एच 01 एडी 7839 की आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिस्कवर मोटरसाइकिल चलाने वाले युवक सुदेश महतो उम्र 19 वर्ष पिता राजेश महतो मैसूडीह निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डिस्कवर पर पीछे बैठे युवक मनसा राम महतो, उम्र 17 वर्ष, पिता बसंत महतो, टुटकी नवाडीह निवासी का एक पैर टूट गया। बुलेट में सवार बंता निवासी कपिलदेव गोप,उम्र 25 वर्ष, पिता शीतल अहीर एवं पीछे बैठी युवती नीलू कुमारी, उम्र 19 वर्ष, पिता बेनी सिंह मुंडा तथा परी कुमारी, उम्र 15 वर्ष, पिता मोती सिंह मुंडा भी घायल हो गए। सिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक पंकज कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को सिल्ली सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां सुदेश महतो को डॉक्टर विवेक कुमार के द्वारा मृत घोषित किया गया और अन्य घायलों को बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बेहतर इलाज हेतु घायलों को सिंगपुर नर्सिंग होम ले गए। मृत युवक का शव पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रांची रिम्स भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *