घर से लापता युवक की गला रेत कर हत्या,खून से लथपथ शव खेत में मिला
सरायकेला :चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में 18 वर्षीय युवक विनोय मुर्मू की खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की देर शाम से घर से निकला था देर तक नहीं आने पर उसकी खोजबीन की गई परंतु उसका कोई पता नहीं चला ।मृतक घर का इकलौता चिराग था। वह टेंट हाउस में काम करता था।
मंगलवार की सुबह गाय चराने गये ग्रामीणों ने खेत में युवक के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
युवक का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खून से लथपथ खेत में मिला।शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई है।
- Advertisement -