महुआडांड (लातेहार) : झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के निर्देश पर और युवा ज़िला अध्यक्ष रंजीत उराँव के मौजुदगी मे महुआडांड़ प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा कमेटी का घोषणा कर दिया गया वहीं इस सिलसिले में युवा ज़िला सचिव परवेज़ आलम के द्वारा बताया गया की महुआडांड़ प्रखंड में नई कमिटी का घोसना कर दिया गया है वहीं सचिव परवेज आलम ने बताया कि नई कमिटी बनने से पार्टी को मज़बूती मिलेग़ी ꫰
इसके साथ ही सभी नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुये सभी युवा प्रखंड के पदाधिकारी को 15 दिनो के अंदर अपने कमिटी को विस्तार करने का निर्देश दिया गया ꫰ साथ ही अपने अपने छेत्रो में पार्टी को मजबूत करते हुये हमेशा गरीब के हित में काम करने का निर्देश दिया गया। नये कमिटी के पदाधिकारियों को बधाई देने वालो में लातेहार ज़िला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव,ज़िला सचिव समसुल होदा,ज़िला बीससूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे,केंद्रीय सदस्य सह ज़िला बीस सूत्री सदस्य मो मुस्तकिम,इस्तियाक खान उर्फ़ पप्पन खान,दीपु सिन्हा,मनोज चौधरी,पूर्व महिला मोर्चा केंद्रीय सदस्य अनिता मिंज,रामबिसून नगेसिया,शाहिद अहमद उर्फ़ भोलू,सुमन कुजूर,हमिद अहमद,राजू कुजूर,अंजर खान,अली असग़र,वारिश अंसारी,इत्यादि लोगों ने बधाई दी ꫰