बिशुनपुरा(गढ़वा): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य विकास योजनाओं को लेकर जिप सदस्य शंभु राम चंद्रवंशी ने अंचलाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार एवं सभी कर्मियों के साथ प्रखंड के सभागार में बैठक किया। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य विकास योजनाओं की जानकारी ली। बैठक के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों का जो राशी अभी तक नही मिला है वहीं कई किसानों को अयोग्य होने का मैसेज आया है उस पर चर्चा की गई। बैठक में जिप सदस्य शंभु राम चंद्रवंशी ने कहा कि बिशुनपुरा सहित अन्य प्रखंडों से जिले के बाहर के किसानों का फर्जी तरीके से निबंधन की शिकायत विभाग से की गई थी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिसकी जांच चल रही है। जिसके कारण जिले के किसानों का अभी तक राशि प्राप्त नही हुआ है। कहा की जल्द ही योग्य किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि चली जायेगी। जबकि बिचौलियों द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा कि मैंने किसानों का नाम कटवा दिया है। जो सरासर गलत है। वही अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि अंचल स्तर से किसी भी लाभुक का पेमेंट स्टॉप नही किया गया है। वही लाभको के सत्यापन हेतु एक कमिटी बनाई गई है। जो ग्राम या पंचायत स्तर पर जाकर योग्य लाभुकों का सत्यापन करेगी। इसके बाद आगे की करवाई की जाएगी। बैठक में इसके अलावे अबुवा आवास, पेंशन, मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। मौके पर बैठक में सभी अंचल एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे।