सिल्ली: सिल्ली प्रखंड के बरवाटोला गांव के घरों में करीब सप्ताह भर से पानी नहीं आ रहा है। गांव के दो वार्डों के करीब 70 घरों में पानी नहीं आने से लोगों को पानी के जुगाड़ करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी जुमला में है और वाटर प्लांट हल्माद में है। जुमला टंकी से बरवाटोला गांव में पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी सप्लाई का काम देखने वाले ठेकेदार ने घर घर पानी नहीं देकर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर वाटर प्लांट से ही सीधे एक पाइप के जरिए गांव में एक जगह पानी देने की व्यवस्था की है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी केवल आधे घंटे तक ही दिया जाता है जिससे पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने गुरुवार को बरवाटोला में पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी। बरवाटोला के ग्रामीणों के लिए घर घर पानी बहाल किए जाने के लिए ठेकेदार से बात की उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही घर घर पानी बहाल कर दी जाएगी।