ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार के दिन जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी के ने ओ पी डी, नेत्र चिकित्सा, दंत चिकित्सक, डिलीवरी से लेकर सभी वार्ड का निरीक्षण कर वहां इलाजरत मरीजों की समस्याओं की जानकारी ली एवं उन्होंने समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द पहल करने का भी आश्वासन दिया। ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का कुछ शिकायतों और आयुष्मान कार्ड के विषय में भी जानकारी ली। मौक़े पर सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, पिस्का पंचायत समिति सदस्य अनिल मांझी आदि उपस्थित थे।