---Advertisement---

एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को रिकार्ड मतों से जीताने के लिए आजसू कार्यकर्ताओं का इस ट्रिक पर काम शुरू!

On: October 29, 2024 5:03 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सारजमदा में आजसू पार्टी की एक बैठक पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए कृति वास मंडल ने कहा कि अब एनडीए प्रत्याशी श्री रामचन्द्र सहिस को रिकॉर्ड वोटों से जिताने के लिए हर कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी और जुगसलाई विधानसभा के जनता की भी ये डिमांड है कि अब रामचन्द्र सहिस जैसे ईमानदार कर्मठ जुझारू नेता को विधानसभा में भेजना है ताकि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के आम जनता की आवाज विधानसभा में बन सके।

बैठक में सर्वसम्मति से एक रूट प्लान को भी तैयार किया गया है ताकि एनडीए प्रत्याशी श्री रामचन्द्र सहिस अपने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सीधे जनता के पास जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से मंटू महतो मनोज महतो अविनिश सिंह नवीन महतो अविनाश सिंह भरत महतो बबलू करुआ संजय सामंतों शिव कुमार जगन प्रजापति दिलिप गुप्ता सुफल साडिल सौरभ राहुल सावित्री यादव सूमी केदार कंचन देवी जस्मीन गुड़िया गिरजा कुमारी संजु बेरा और अन्य उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now