---Advertisement---

गढ़वा डीसी ने जनसुनवाई में दिए निर्देश: फरियादियों की समस्यायों का त्वरित समाधान करें सुनिश्चित

On: January 6, 2026 10:23 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा दिनेश यादव ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनसुनवाई आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। इस दौरान राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन और बकाया मजदूरी भुगतान जैसी विभिन्न शिकायतों को दर्ज किया गया।

जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर भवनाथपुर प्रखंड की मुन्नी देवी ने शिव शरण सेवा संस्थान हॉस्पिटल के संचालक-चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल क्लीनिकल एस्थेब्लिशमेंट एक्ट के मानक पूरे नहीं करता और इलाज में लापरवाही के कारण ग्राम मकरी निवासी ईंदू देवी की मृत्यु हो गई। उन्होंने मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी को जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई को मृतका के बच्चों को मिलने वाले सभी सरकारी लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

डंडई प्रखंड निवासी ललन मेहता ने अबुआ आवास की दूसरी किस्त नहीं मिलने की शिकायत की, जबकि पहले की गई राशि का उपयोग प्लीन्थ लेवल तक निर्माण कार्य में हो चुका है। वहीं सगमा प्रखंड की आदरमनी देवी ने वृद्धावस्था पेंशन राशि नहीं मिलने की समस्या रखी। मेराल प्रखंड के रामनाथ प्रजापति ने मनरेगा अंतर्गत कूप निर्माण कार्य के लिए सामग्री भुगतान न मिलने की शिकायत की।

इस प्रकार जनसुनवाई के दौरान बारी-बारी से दर्ज सभी शिकायतों पर उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को समय पर राहत एवं समाधान मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now