सिल्ली : सिल्ली बुंडू मोड़ पर स्थित सुंदर कुंज लॉज में सिल्ली वरिष्ठ नागरिक संघ के वरिष्ठ नागरिको के द्वारा जन समस्या समिति के चयनित सदस्य का सम्मान समारोह आयोजित की गई।समारोह की अध्यक्षता देवनारायण सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार उपस्थित थे। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा असली पूजा तो बुजुर्गों का सम्मान व माता-पिता के चरणों में होती है। जबकि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है।उन्होंने कहा कि वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वहीं वरिष्ठजनों के अनुभव से आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर लाभ मिलता है। जब भी आप सभी को हमारी सहायता की आवश्यकता पड़ेगी तो हम हमेशा आपके साथ हैं। डा विवेक कुमार ने कहा कि एक समृद्ध राष्ट्र युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रतन लाल महतो ने कहा कि उन्होंने स्वयं सेवानिवृत होने के बाद अपने जीवन में चुनौतियां महसूस की और फिर शहजार होम्स में पूर्ण रूपेण सहभागिता की ताकि अपने और साथियों को वह एक हैप्पी एजिंग की तरफ ले जा सके। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर राधे श्याम साहू,कार्तिक मांझी, सत्यनारायण पात्र, मुची राम महतो,नरेश चंद्र महतो, सुशील कोइरी ,निवारण चौधरी, रोशन कुमार, सोमनाथ महतो,मधुर नाथ महली,हरिनाथ स्वासी,भुनेश्वर प्रसाद साव, रघुनाथ महतो, नगेद्र नाथ गोस्वामी,योगेश्वर महतो,हरिशंकर महतो, अभय साहू,कृष्ण कुमार महतो,समेत काफी संख्या लोग उपस्थित थे।