ख़बर को शेयर करें।

पलामू: पलामू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक देशी कट्टा, एक विदेशी पिस्टल और 9 एमएम पिस्टल की 50 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं।

एसपी रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नेशनल हाईवे निर्माण स्थल पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से हथियार और बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद की गईं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—

शहजाद आलम (टाउन थाना क्षेत्र, मुस्लिम मोहल्ला)

साहिल कुमार (टीओपी-2 के पीछे का इलाका)

रोहित कुमार (अंबेडकर नगर निवासी)

फरहान कुरैशी (चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी)


एएसपी राकेश सिंह ने जानकारी दी कि 4 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिसमें हाईवे कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्यरत एक मजदूर घायल हो गया था। इस घटना में अपराधियों को हथियार उपलब्ध कराने का काम शहजाद आलम ने किया था।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी एक बार फिर नेशनल हाईवे कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग करने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनकी साजिश नाकाम हो गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।