अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): गढ़वा जिला के बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ के समीप विगत 26 वर्षों से संचालित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में 26वें वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर निःशुल्क नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाना है।
निःशुल्क नामांकन कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया और इस सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
निःशुल्क नामांकन में शामिल विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं
शिवा कुमार, पिता मुन्ना चंद्रवंशी, ग्राम- कोचेया
मधु कुमारी एवं मनीषा कुमारी, पिता सतेंद्र विश्वकर्मा, ग्राम- पिपरी खुर्द
गुलिस्ता खातून, पिता जुनैद अंसारी, ग्राम- सेमरी
अंशु कुमार मेहता, पिता चितरंजन कुमार मेहता, ग्राम- जतरो बंजारी
आयुष कुमार, पिता सुरेंद्र पाल, ग्राम- बिशुनपुरा
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय सेवा भाव और लक्ष्य भाव के साथ संचालित किया जा रहा है। विद्यालय परिवार सदैव गरीब, असहाय एवं अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में विद्यालय में विद्यार्थियों को पाठ्य शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी दी जाएगी, ताकि वे आधुनिक युग की चुनौतियों का सामना कर सकें।











