पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है और मोकामा सीट बाहुबलियों के खड़े होने से हॉट सीट बन गया है एक ओर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी खड़ी है जबकि दूसरी ओर से बाहुबली अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जनसूराज पार्टी की ओर से पीयूष प्रियदर्शी मैदान में है। तीनों दलों ने अपनी ताकत चुनाव में झोंक दी है। बाहुबलियों का तो कहना कि नहीं पूरे जोर शोर से समर्थकों के साथ चुनावी जंग में ताल ठोक रहे हैं। इसी बीच पिछले दिनों जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद की हत्या से बिहार की राजनीति में कुछ अलग ही ट्विस्ट आ गया है और वह भी हॉट सीट पर। पहले तो उनकी मौत गोली लगने से बताई जा रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद थ्योरी बदल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सीने में चोट लगने से कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना है उनके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है। संभावना जताई गई की उन्हें कुचल भी गया है।
इधर दूसरी ओर दुलारचंद के परिवार ने बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके भतीजे रणबीर और कर्मवीर ने पहले दुलारचंद को उतारा उसके बाद अनंत सिंह ने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी। जिसके कारण मामला उलझा हुआ है। इधर अनंत सिंह का आरोप है कि सूरजभान सिंह ने सब कराया है।
मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है। इधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद ने अनंत सिंह के काफिले के पहुंचने पर कथित रूप से पथराव किया है।
बहरहाल स्थिति में मामला सुलझाने की बजाय उलझता जा रहा है। इधर चुनाव आयोग ने बिहार डीजीपी से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब कर ली है। राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी वीणा देवी ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग कर दी है और उन्होंने लाइव रिकॉर्डिंग में मामले की जांच की मांग की है।
पुलिस ने इस मामले में अनंत सिंह समेत कई लोगों पर मामले दर्ज किए हैं। घटना में तीन एफआईआर दर्ज किए जाने की खबर है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब देखना है मामला किसी ओर जाता है।












