मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार ब्लॉक मोड़ स्थित तीनमुहान सरकारी दुकान के पास बनी नाली खुले रहने से लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। यह मार्ग मझिआंव प्रखंड की अत्यंत व्यस्त सड़क है, जहाँ से प्रतिदिन करीब एक हजार छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी से यह नाली कभी भी हादसे का कारण बन सकती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनमुहान सड़क का हिस्सा पहले से ही काफी संकीर्ण है। सड़क के दोनों ओर बनी बड़ी-बड़ी इमारतों के कारण वाहनों के आवागमन में कठिनाई होती है। उस पर खुले पड़े नाली ने राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानी और बढ़ा दी है। कई बार लोग और वाहन चालक दुर्घटना से बाल-बाल बचे हैं। गनीमत है कि अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
नागरिकों का आरोप है कि इस मार्ग से आम जनता के साथ-साथ शासन-प्रशासन के भी वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक चुप्पी साधे बैठे हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नाली पर ढक्कन नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिससे जान-माल की भारी क्षति संभव है।
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई करते हुए नाली पर ढक्कन डाला जाए, ताकि आम जनता सुरक्षित रूप से आवागमन कर सके और बाजार क्षेत्र की स्थिति सामान्य हो सके।