रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट के करीब एक संदिग्ध नाव (बोट) दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को कोरलई किले के पास समुद्र में एक संदिग्ध बोट देखा गया, जिसके बाद पूरे तटीय क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और बोट की तलाश कर रह रहीं हैं। शुरुआती जांच के अनुसार, नाव पर विदेशी चिह्नों के निशान भी देखे गए हैं।
यह संदिग्ध बोट आखिरी बार रायगढ़ के रेवदांडा तट से करीब दो नॉटिकल माइल दूर कोरलई किले के पास रडार पर नजर आई थी। जिसके बाद रायगढ़ पुलिस, नौसेना और कोस्ट गार्ड की संयुक्त टीमें इसकी तलाश में जुट गई हैं। हालांकि तलाशी अभियान में बोट का कोई सुराग नहीं मिला है। तेज बारिश और तूफान के कारण समुद्र पूरे उफान पर है, ऐसे में नाव को ढूंढ पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध बोट संभवतः पाकिस्तान से आई मछली पकड़ने वाली बोट हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन रडार पर इसकी हरकतें असामान्य थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।