---Advertisement---

रांची आरपीएफ ने 3 नाबालिग लड़कों का किया रेस्क्यू, तस्कर गिरफ्तार

On: October 13, 2025 10:15 PM
---Advertisement---

रांची: आरपीएफ रांची ने कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशन में मानव तस्करी के खिलाफ एक सराहनीय अभियान चलाया। रविवार को एसआईबी टीम रांची से मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची, नन्हे फरिश्ते टीम और एसआईबी रांची की संयुक्त टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01A पर सतर्क निगरानी रखी।

इस दौरान लोहरदगा–रांची मेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 68040) के आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति तीन नाबालिग लड़कों के साथ पाया गया, जो भयभीत दिख रहे थे। पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति संतोषजनक उत्तर देने में असफल रहा, जिसके बाद सभी को आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया।

पूछताछ में तीनों नाबालिगों, दिनेश असुर, झपटू असुर और अनुप असुर (सभी निवासी जिला गुमला) ने बताया कि आयुष असुर नामक व्यक्ति उन्हें काम दिलाने के बहाने लोहरदगा से रांची लाया था और फिर जगतपाल उरांव नाम के व्यक्ति को सौंप दिया गया, जो उन्हें आगे अगरतला ले जाने वाला था।

आरपीएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जगतपाल उरांव (आयु 33 वर्ष, निवासी गुमला) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे तीनों बच्चों को रांची तक लाने के लिए ₹5000 दिए गए थे और वह पहले भी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है।

आरोपी से बरामद सामग्री को जब्त कर विधिवत गिरफ्तारी की गई। तीनों नाबालिगों को सुरक्षित बचाकर तत्काल देखभाल उपलब्ध कराई गई। गिरफ्तार तस्कर एवं बचाए गए बच्चों को 13 अक्टूबर 2025 को एएचएटीयू, रांची को सुपुर्द किया गया।

यह त्वरित और समन्वित कार्रवाई आरपीएफ रांची, नन्हे फरिश्ते एवं एसआईबी टीम की सतर्कता का परिणाम है, जिससे तीन नाबालिगों की मानव तस्करी की एक बड़ी घटना समय रहते टल गई।

कार्य में शामिल अधिकारी एवं स्टाफ

आरपीएफ पोस्ट रांची: एसआई सूरज पांडे, एसआई अश्विनी कुमार, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार

एसआईबी टीम रांची: इंस्पेक्टर एस.एन. प्रसाद, रंजीत कुमार

नन्हे फरिश्ते टीम: एसआई सुनीता तिर्की, लेडी स्टाफ सुचिता, देवमणि

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत