---Advertisement---

लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की अटकलें तेज, सीएम और ओपी की बंद कमरे में हुई मुलाकात

On: June 16, 2023 7:29 AM
---Advertisement---

Varanasi : सीएम योगी आदित्यनाथ और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच देर रात वाराणसी के सर्किट हाउस के बंद कमरे में मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच हुई ये मुलाकात काफी ज्यादा खास मानी जा रही है. लगभग आधे घंटे तक दोनों नेताओं के बीच मुलाकात और बातचीत हुई. सीएम योगी ने अरुण राजभर की शादी को लेकर बधाई दी.

अरुण के प्रतिभोज कार्यक्रम में सीएम नहीं पहुंच सके थे. प्रमुख सचिव अवनीश के जरिए बधाई संदेश भिजवाया था. बता दें कि अरुण राजभर की रिसेप्शन पार्टी की भी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी. उस शादी वाली पार्टी में बीजेपी के भी दिग्गज नेता शामिल हुए थे.

जल्द हो सकता है गठबंधन का औपचारिक ऐलान- अरुण राजभर

इस मुलाकात की पुष्टि सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने की है. साथ ही अरुण ने साफ संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से गठबंधन की संभावना है. अब अंतिम बैठक लखनऊ में होगी. उसके बाद गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है. इससे पहले ओपी राजभर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम समेत कई बड़े नेताओं से बेटे की शादी में मुलाकात कर चुके हैं.

दरअसल, हाल ही में सुभासपा अध्यक्ष के बेटे अरुण की शादी हुई है. राजभर परिवार ने कई बड़ी हस्तियों को न्योता दिया था, जिसमें भाजपा-सपा समेत कई दलों के नेता पहुंचे थे. बेटे की शादी में भाजपा नेताओं के आगमन ने राजभर के नए सियासी गठबंधन की अटकलों को हवा दी थी.

सुभासपा नेता ने मीडिया से बनाई दूरी

ओपी राजभर से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना है. रात एक बजे के बाद जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री व ओपी राजभर की मुलाकात हुई है. दोनों नेता करीब 25 मिनट तक एक कमरे में बैठकर बात करते रहे. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सुभासपा नेता बाहर आए, लेकिन वहां पत्रकारों से बात नहीं की है.

आपको बता दें कि ओपी राजभर की पूर्वांचल के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ व बलिया में राजभर समाज के बीच अच्छी पैठ है. 16 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बताई जाती है. पिछले विधानसभा चुनाव में ही सपा से गठबंधन के बाद सुभासपा का प्रदर्शन अच्छा था, इसलिए सुभासपा को जोड़ने में भाजपा अपना फायदा देख रही है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

‘मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस RJD में नहीं जाएंगे’, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान

Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस, मुकेश सहनी समेत 2 उपमुख्यमंत्री; अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन रद्द होने से तीन सीटों पर सियासी समीकरण बदले, महागठबंधन और एनडीए दोनों को झटका

RJD Candidate List: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव मैदान में; 24 महिलाओं और 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मिला मौका