---Advertisement---

चतरा में 1.5 करोड़ की अफीम और ब्राउन शुगर जब्त, 44.57 लाख नकद भी बरामद; जीजा-साली गिरफ्तार

On: June 14, 2025 4:42 PM
---Advertisement---

चतरा: जिले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 1.5 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर और अफीम जब्त की है। दोनों रिश्ते में जीजा-साली लगते हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों आरोपियों को पत्थलगड्डा और राजपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

चतरा के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य आरोपी रोशन डांगी को पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के बुधिगरा गांव में डांगी की रिश्तेदार रूबी देवी के घर पर छापा मारा और 287 ग्राम ब्राउन शुगर और 11.17 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि रूबी देवी के घर से 44 लाख 57 हजार 350 रुपये नकद भी एक बोरे में रखे मिले।

एसपी ने बताया कि 11 जून को की गई छापेमारी के दौरान डांगी फरार हो गया था। छापेमारी के दौरान एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 3.82 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 2.78 किलोग्राम अफीम बरामद की गई थी, जिसकी कीमत कुल 10 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली स्थित उसके घर से 23.06 लाख रुपए नकद और अन्य सामान भी बरामद किया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now