---Advertisement---

’10 करोड़ दो वरना मरने के लिए तैयार रहो’.. गैंगस्टर प्रिंस खान ने रांची के कारोबारी को फोन पर धमकाया

On: September 17, 2025 11:55 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी में अपराध जगत से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुबई में बैठा कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने रांची के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। धमकी भरे मैसेज और कॉल से परेशान व्यवसायी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी कृष्ण गोपालका ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें बीते कई दिनों से गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। ये धमकियां व्हाट्सऐप कॉल, मैसेज और वीडियो के जरिए दी जा रही हैं।

गैंगस्टर ने उनसे सीधे तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की है और साफ कहा है कि रकम नहीं देने पर न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके बेटे को भी जान से मार दिया जाएगा। इस धमकी के बाद से व्यवसायी और उनका परिवार गहरी दहशत में है।

पुलिस ने शुरू की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए लालपुर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की तकनीकी टीम साइबर ट्रैकिंग के जरिए धमकी देने वाले की पहचान जुटाने में लगी हुई है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि धमकी देने वाला शख्स वास्तव में दुबई में बैठा कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ही है, जो वहां से ही अपने गिरोह का संचालन करता है।

व्यवसायियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

यह मामला न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के व्यवसायियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। दुबई जैसे देश में बैठे गैंगस्टर द्वारा स्थानीय व्यवसायियों को निशाना बनाना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

पुलिस का आश्वासन

पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और बहुत जल्द आरोपियों को सख्त सबक सिखाया जाएगा। साथ ही व्यवसायी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, स्वामी विवेकानंद और बी.के. बिड़ला किए गए याद

रांची: राष्ट्रीय युवा दिवस पर कैंब्रिज इंस्टीट्यूट में ‘रन फॉर स्वदेशी’ का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद जयंती मनाई गई

रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ का आयोजन

रांची: वाईबीएन यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रक्तदान कर दिया मानवता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश

रांची से लापता दो मासूम बच्चों का मामला बना रहस्य, 10 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग; पुलिस ने घोषित किया 2 लाख का इनाम