---Advertisement---

मायापुर पंचायत भवन में 10 दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, 50 महिला-पुरुष ले रहे प्रशिक्षण

On: December 24, 2025 7:57 AM
---Advertisement---

संवाददाता – निरंजन प्रसाद

गारु:- प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत भवन में SSB कैंप बारेसांढ़ के तत्वावधान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 23 दिसंबर 2025 से 02जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में पंचायत क्षेत्र के कुल 50 महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र भेंट एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन SSB के कमांडेंट राजेश सिंह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह मायापुर मुखिया सुभाष कुमार सिंह, ग्राम प्रधान अनुज तिर्की तथा बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिभागियों को कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी, जिसमें आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, फसल प्रबंधन, जैविक खेती एवं कृषि आधारित गतिविधियाँ शामिल हैं। SSB के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सैद्धांतिक के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, ताकि वे सीखी गई तकनीकों को अपने खेतों में प्रयोग कर सकें।शिविर में पंचायत प्रतिनिधि, SSB के जवान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now