---Advertisement---

सिल्ली में सड़क हादसे को लेकर 10 घंटा लगा रहा जाम

On: April 13, 2024 2:08 AM
---Advertisement---

सिल्ली :-सिल्ली के कोकालगाम गांव के रंजित सिंह मुंडा जी का सड़क हादसे के कारण रिम्स में मृत्यु हो गई । पीड़ित परिवार अपने दो छोटे छोटे बच्चो के साथ लगातार शाम के 7 बजे से लेकर अगले सुबह 3 बजे तक न्याय के लिए रोती रही और कहा की मेरे पति ही पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। मेरे घर में दो छोटे छोटे बच्चे ,एक बूढ़ी मां और पिताजी रहते है। इतने बड़े परिवार को अब मैं कैसे चला पाऊंगी ? मुझे उचित मुआवजा और रोजमर्रा की जिंदगी चलाने के लिए एक नौकरी साथ ही साथ मेरे बच्चो को उच्च शिक्षा देने का व्यवस्था किया जाए। आपको बताते चलें कि विगत 8 अप्रैल को एक चार चक्का वाहन (जेएच 05सीबी 8989) के द्वारा मैसूडीह गांव के पास टक्कर मारा गया था और घायल का इलाज रिम्स में चल रहा था। इलाज के दौरान 11अप्रैल को मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर ग्रामीण थाना जा कर वार्ता करने जा रही थी उसी दरम्यान थाना प्रशासन द्वारा एंबुलेंस और ग्रामीणों को रेलवे ओवरब्रिज के समीप रोक दिया गया। बाद में भीड़ बुंडू रोड पर जाकर रुक गई और लगभग 10 घंटा रोड जाम रहा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मानवाधिकार संरक्षण संगठन के प्रदेश महासचिव राजू महतो लगातार उनके साथ जुड़े रहे। इस बीच थाना प्रभारी और समाजसेवी राजू महतो के बीच बहुत बक झक भी हुई। खबर लिखने तक थाना ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है की उनको उचित मुआवजा दिलाएंगे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now