ख़बर को शेयर करें।

अनगड़ा (रांची) : रांची से करीब 30 किमी दूर गेतलसूद डैम का पानी प्रदूषित हो चुका है. प्रदूषित पानी से डैम की मछलियां बीमारी से मरने लगी हैं ꫰ जानकारी के अनुसार, अबतक 10 लाख से ज्यादा मछलियां मृत पाई गयी हैं ꫰ मृत मछलियों से उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीणों को सांस लेना दूभर हो रहा है ꫰ संदेह की सुई डैम के करीब औद्योगिक इकाइयों पर जा रही है ꫰ आशंका जतायी जा रही है कि आसपास के उद्योग में से किसी ने डैम में अनुपचारित अपशिष्ट छोड़ दिया है ꫰

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *