---Advertisement---

धनबाद और रांची-हटिया से गुजरने वाली 10 ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले जान लें यह अपडेट

On: February 13, 2025 4:17 AM
---Advertisement---

रांची: रेलवे ने 13 से 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों के रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू के साथ महुदा होकर चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी, बोकारो-रांची पैसेंजर समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस व रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अलग-अलग दिनों में मार्ग बदल कर चलेंगी। इस कारण रांची नहीं जाएगी।

ये ट्रेन रद्द रहेगी

13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी


13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58034 रांची -बोकारो पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58033 बोकारो-रांची पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58663 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58664 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58665 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी

58666 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

15 फरवरी को चलने वाली 13425 मालदा टाउन -सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।

18 को चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now