ख़बर को शेयर करें।

रांची: रेलवे ने 13 से 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों के रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू के साथ महुदा होकर चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी, बोकारो-रांची पैसेंजर समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस व रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अलग-अलग दिनों में मार्ग बदल कर चलेंगी। इस कारण रांची नहीं जाएगी।

ये ट्रेन रद्द रहेगी

13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी


13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58034 रांची -बोकारो पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58033 बोकारो-रांची पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58663 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58664 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी


58665 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी

58666 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद्द रहेगी

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

15 फरवरी को चलने वाली 13425 मालदा टाउन -सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।

18 को चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *