कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पन्हाला तहसील के कोडोली गांव में गणपति उत्सव के दौरान खेलते-खेलते 10 वर्षीय मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुछ ही देर में बच्चे ने अपनी मां की गोद में दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया है।
खेलते-खेलते हुई तबीयत खराब
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम श्रवण अजीत गावड़े (10 वर्ष) था। शनिवार की शाम वह घर के पास गणपति मंडल पंडाल में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल के बीच अचानक उसे बेचैनी और घबराहट महसूस हुई। घबराकर श्रवण घर की ओर भागा और मां की गोद में लेट गया। परिजनों के मुताबिक, कुछ ही पलों में उसकी सांसें थम गईं।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित
परिवार बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि बच्चे की मौत गंभीर हृदयाघात (हार्ट अटैक) के कारण हुई है। मासूम की इस अचानक मौत से कोडोली और आसपास के क्षेत्र में गहरा शोक फैल गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के पिता अजीत गावड़े वैभव नगर, कोडोली में रहते हैं। उनके दो बच्चे थे, एक बेटा और एक बेटी। चार साल पहले उनकी बेटी का निधन हो चुका था। अब इकलौते बेटे श्रवण की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार पहले से ही गहरे दुख से गुजर रहा था और अब उन पर एक और विपत्ति आ गई है।
गांव में गम का माहौल
श्रवण के चाचा गजानन गावड़े ने बताया कि श्रवण बेहद चंचल और मिलनसार बच्चा था। हर कोई उससे खुश रहता था। गांववाले भी उसकी अचानक मौत से स्तब्ध हैं। लोग बताते हैं कि वह खेल-कूद में हमेशा सबसे आगे रहता था और अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लेता था। अब उसकी हंसी और मासूम चेहरा केवल यादों में रह गया है।
10 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, मां की गोद में तोड़ा दम

