श्री बंशीधर नगर के पत्रकार की 102 वर्षीय दादी का निधन,समाज में शोक की लहर
खरौंधी (गढ़वा): श्री बंशीधर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई जोखू प्रसाद की माता और पत्रकार शुभम जायसवाल की दादी, पान कुंवर देवी का 102 वर्ष की आयु में शनिवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थीं और अपने पैतृक गांव सिसरी में दोपहर 3 बजे अंतिम सांस ली।
- Advertisement -