झारखंड वार्ता न्यूज़
रांची:- “अपने हक और अधिकार की लड़ाई में मैं शहीद जगदेव प्रसाद जी की बातों को आत्मसात कर निकल पड़ा हूं और जब तक ओबीसी को जनसंख्या अनुपात में 52% की हिस्सेदारी नहीं मिलेगी तब तक राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के बढ़ते कदम नही रूकेंगे।”
उपरोक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रदेश कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 102वीं जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात कहीं।

श्री गुप्ता ने उनके संघर्षों को याद करते हुए कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने बरसों पूर्व कहा था कि भारतीय समाज, साफ तौर से दो भागों में बांटा हुआ है। 10% शोषक और 90% शोषित इज्जत और रोटी की यह लड़ाई भारत में समाजवाद या कम्युनिज्म की असली लड़ाई है जो भारत का असली संघर्ष है।
