---Advertisement---

गुजरात में 6 महीने में हार्ट अटैक से 1052 की मौत, मरने वालों में 80 फीसदी 11-25 आयु के युवा

On: December 3, 2023 7:39 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गुजरात:- शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा है कि पिछले छह माह के दौरान राज्य में दिल का दौरा पड़ने से कुल 1,052 लोग जान गंवा चुके हैं, जिनमें से 80 फीसदी 11-25 आयु वर्ग के थे। डिंडोर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के मामलों को देखते हुए लगभग दो लाख स्कूली शिक्षकों और कॉलेज प्राध्यापकों को ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि पिछले 6 से सात महीने के अंदर क्रिकेट खेलने या गरबा करने के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य शिक्षा विभाग की पहल के तहत करीब दो लाख स्कूल और कॉलेज शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 3 से 17 दिसंबर के बीच 37 मेडिकल कॉलेजों में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में करीब 2,500 चिकित्सा विशेषज्ञ और डॉक्टर उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now