---Advertisement---

10वीं की छात्रा का बंदूक की नोंक पर किडनैप, विरोध पर फायरिंग; VIDEO

On: December 25, 2024 11:32 AM
---Advertisement---

राजस्थान: भरतपुर के डीग पहाड़ी थाना इलाके में एक 10वीं कक्षा की छात्रा का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब बच्ची परीक्षा देकर स्कूल से लौट रही थी। थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बोलेरो गाड़ी आए हथियारबंद बदमाशों ने पहले फायरिंग कर दहशत फैलाई फिर फिल्मी अंदाज में बच्ची को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।

इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक बोलेरो बच्ची के पास आकर रुकती है। इसके बाद दो बदमाश बोलेरो से निकलते हैं और बच्ची को जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं।

अपहरण की खबर मिलते ही छात्रा के पिता ने पास के ही पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी एक साल पहले गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले एक लड़के से करवाई थी। शादी के बाद जैसे ही वह अपने ससुराल पहुंची, उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए परेशान करने लगे, जिसके बाद उन्होंने उसे घर अपने पास वापस बुला लिया था। 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस के हाथ एक सुराग तक नहीं लगा है।

वहीं लड़की के माता-पिता ने पुलिस पर अभद्रता करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं FIR दर्ज कराने गया तो एसएचओ बनै सिंह गुर्जर ने मेरे साथ बदतमीजी की, मेरी बेइज्जती की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now