ख़बर को शेयर करें।

चान्हो: चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल पुल के पास ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। घटना शनिवार दोपहर लगभग दो बजे की है। बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जिनगी जोंजरो गांव से ऑटो से दर्जन भर लोग शादी समारोह में शामिल होने चान्हो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में एक ट्रक ने ऑटो को साइड से धक्का मार दिया। ट्रक से धक्का लगने के कारण ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार महिला 50 वर्षीय कर्मी उरांव की मौत हो गई।

वही करमू उरांव, दुखनी उरांव, सिड्घा उरांव, बीफई उरांव, मंगिया उरांव, सिठो उरांव, सोनी उरांव, अनुष्का कुमारी, अनीश उरांव, अल्पना उरांव और सच्चिदानंद उरांव घायल हो गए। चान्हो पुलिस ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चान्हो पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल सिठियो और मंगिया को रिम्स रेफर कर दिया।

वहीं दूसरी घटना चान्हो प्रखंड के चुटीयो गांव में जहां दो बाइक में सीधी टक्कर में लोहरदगा जिले के खिजरी निवासी सुनील उरांव घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया। बताया जाता है कि सुनील बाइक से अपने किसी रिश्तेदार के साथ रघुनाथपुर आ रहा था। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार लोगों को हल्की चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *