रांची : झारखंड में सरकारी स्कूलों के 110 शिक्षकों को इधर से उधर कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी हो गया है. इन शिक्षकों का तबादला विभिन्न जिलों के +2 विद्यालयों में हुआ है. तबादला संबंधी आदेश के पालन करने का निर्देश सभी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दे दिया गया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. राज्य स्तरीय स्थापना समिति की बैठक के प्रस्ताव संख्या-1 में लिए गए निर्णय के आलोक में शिक्षकों को विद्यालयों में स्थानांतरित कर पदस्थापित किया जाता है.
2 दिनों में नई जगह पर देना हे योगदान
आदेश में कहा गया है कि 23 अगस्त, 2022 को पारित न्यायादेश के अनुपालन के क्रम में 110 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों (PGT) का स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है. संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उपरोक्त स्थानांतरित पदों पर यदि कोई अन्य शिक्षक पूर्व से पदस्थापित हो तो उन्हें संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में अविलंब योगदान करने के लिए निर्देशित किया जाए. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.