लातेहार :- जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत स्थित लैंपस स्थित कांग्रेस कार्यालय मे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार के पूर्व कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी के साथ बोकारो मजदूर यूनियन के लोगों से वार्ता करने गए थे।
इसी सिलसिले में सीआईसीएफ के अधिकारी और जवानों ने बर्बरता पूर्वक वाटर टाइम के साथ पानी बौछार करके मंत्री केएन त्रिपाठी पर लाठीचार्ज के साथ-साथ मजदूर को भी मारपीट करना दुर्भाग्य की बात है। इस तरह से सीआईसीएफ अधिकारियों का दुर्व्यव्यवहार से इस घटना को कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए। कहा इस घटना में जो भी दोषी अधिकारी पुलिस हैं उन्हें सरकार अभिलंब कार्रवाई करके जेल के सलाखों के पीछे भेजने का काम करें। नहीं तो युवा कांग्रेस विधानसभा मनिका क्षेत्र के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।