---Advertisement---

जॉर्जिया के रेस्तरां में 12 भारतीयों की मौत, कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दम घुटा

On: December 17, 2024 10:09 AM
---Advertisement---

त्बिलिसी/नई दिल्ली: जॉर्जिया के त्बिलिसी में एक पर्वतीय रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिकों के शव मिले हैं। सभी पीड़ित एक ही भारतीय रेस्तरां के कर्मचारी थे और वे दूसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम में मृत पाए गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक होटल में शुरुआती जांच में विषैली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव की बात सामने आई है। यह घटना तब हुई जब मरने वाले सभी लोग दूसरी मंजिल पर अपने कमरों में सोये हुए थे। जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले है।

जॉर्जिया पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, शयन कक्षों के पास एक बंद स्थान में विद्युत जनरेटर रखा गया था, जिसे संभवतः बिजली बंद होने के बाद चालू किया गया था। मौत का सही कारण जानने के लिए फोरेंसिक मेडिकल जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच की कार्रवाई चल रही है तथा मामले से संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now