हाथरस (उत्तरप्रदेश): हाथरस में बडे हादसे की खबर आ रही है। यहां शुक्रवार की शाम एक मैक्स लोडर और एक रोडवेज बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि मैक्स में लगभग 30 लोग थे और सभी मुकुंद खेड़ा तेरहवीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे। आशंका है कि मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। सीएम योगी ने अफसरों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।