---Advertisement---

मझिआंव: डैम में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक की मौत, मातम

On: July 1, 2024 3:45 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरसोता गांव के स्थानीय निवासी शेषनाथ यादव के 12 वर्षीय पुत्र रितेश यादव अपने गांव के पास के ही डैम में नहाने गया हुआ था। इस दौरान नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब जाने से 12 वर्षीय रितेश यादव को मृत्यु हो गई। सूचना के आलोक में स्थानीय थाना प्रभारी आकाश कुमार के द्वारा पंचनामा करनी हेतु पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया।


पंचनामा प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात अंतर परीक्षण हेतु कड़वा सदर भेज दिया गया।वही इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आग की तरह फैल गई। वही गांव में मातम पसरा हुआ है तो परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now