सिल्ली:-श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 13 दिवसीय कमर्शियल हॉर्टिकल्चर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि केनरा बैंक सिल्ली के शाखा प्रबंधक श्री राजू उरांव उपस्थित हुए एवं राज्य के विभिन्न प्रखंड से आए 30 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर स्वरोजगार और बैंक से जुड़ने का संदेश दिया। रुडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने संदेश दिया कि आप अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते हैं ये आप के ऊपर निर्भर करता है। आप अपना कार्य ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ करे। मौके पर वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार, वरिष्ठ संकाय जगदीश चंद्र महतो,महेश रुहिदास, सुनील मुंडा उपस्थित रहे।