Ranchi: रांची मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार के निर्देशन में आरपीएफ अपनी ड्यूटी को लेकर बेहद सतर्क है। इसी क्रम में 13 अक्टूबर 2025 को आरपीएफ रांची को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 17322 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से कुछ नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी के लिए गोवा ले जाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची, जीआरपी रांची, मुरी थाना पुलिस और एक एनजीओ की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने मुरी स्टेशन से निकलने के बाद चलती ट्रेन में सघन जांच शुरू की और रांची पहुंचने से पहले ही कई नाबालिग बच्चों की पहचान कर ली।
रात करीब 9 बजे जब ट्रेन रांची स्टेशन पहुंची, तो टीम ने सभी जनरल कोच में गहन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 13 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया। हालांकि, कोई भी तस्कर पकड़ में नहीं आ सका।
सभी बच्चों को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना रांची लाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्चे जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें काम दिलाने के बहाने गोवा ले जाया जा रहा था। आधार कार्ड से पुष्टि हुई कि सभी बच्चे नाबालिग हैं।
रांची: आरपीएफ की सतर्कता से 13 नाबालिग मानव तस्करी से बचे, मौके से फरार हुए तस्कर













