---Advertisement---

पोटका:भारी बारिश और लव कुश स्कूल छात्रावास में घुसा पानी,ग्रामीणों की सतर्कता से 160 बच्चों को बचाया गया

On: June 29, 2025 7:54 AM
---Advertisement---

पोटका :पोटका में बीती रात हुई भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और गुडरा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिसके कारण लव कुश इंग्लिश स्कूल छात्रावास में सो रहे 160 बच्चों की जान खतरे में आ गई लेकिन इस बात की भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और किसी तरह आनन फानन में बच्चों को बचाया गया। इस बात की खबर मिलते ही बीडीओ अरुण कुमार मुंडा,सीओ निकीता बाला,कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर कैंप किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी तट पर होने के कारण रात में इस छात्रावास में धीरे धीरे पानी प्रवेश करने लगा। छात्रावास में 160 बच्चे अध्ययनरत हैं और घटना के समय रात में सो रहे थे। भारी बारिश का पानी छात्रावास में घुसने की सूचना मिलते ही पांडरशुली सहित आसपास के ग्रामीण छात्रावास पहुंचे एवं रेस्क्यू कर सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका।सूचना पाकर

गुड़रा नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से महत्वपूर्ण पुल पुलिया के उपर से पानी बह रहा है।इस कारण आवागमन बाधित हो गया है। नदीढीपा गांव में बारिश का पानी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई। यहां कई बकरियां और एक कार पानी में बह गया। अत्यधिक बर्षा के कारण प्रा.विद्यालय खडबंध मे नदी का पानी लबालव होकर अंदर आ गया । गांव के लोग हैरान है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now