---Advertisement---

एनडीए के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक! बिहार में JDU के दावे ने बढ़ाई हलचल

On: December 12, 2025 5:17 PM
---Advertisement---

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद राज्य की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। 243 सीटों वाले बिहार में एनडीए ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है और 202 सीटें जीतकर सत्ता में जबरदस्त वापसी की है। लेकिन सीटों की गिनती शांत होने के साथ ही सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है।

जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को ऐसा बयान दे दिया जिसने महागठबंधन खेमे में खलबली मचा दी।

जेडीयू का बड़ा दावा

नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव हारने के बाद महागठबंधन में भारी असंतोष है और 17–18 विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि ये विधायक खुद पार्टी नेतृत्व से संपर्क साध रहे हैं और स्थिति स्पष्ट करने की बात कर रहे हैं।

नीरज कुमार के अनुसार, परिणाम आने के बाद विपक्षी खेमे में अंदरूनी खींचतान और असंतोष बढ़ गया है। कुछ विधायक हमसे खुद बात कर रहे हैं। उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी गई है।

जेडीयू के इस दावे के सामने आते ही विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई।

महागठबंधन का पलटवार

आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने नीरज कुमार के बयान को बेबुनियाद बताते हुए कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, बीजेपी और जेडीयू में आधिपत्य की लड़ाई चल रही है। दोनों मिलकर नूरा–कुश्ती कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। INDIA गठबंधन के विधायक जनता के मुद्दों रोजगार, पलायन और नफरत की राजनीति के खिलाफ जीते हैं, इसलिए टूट की कोई संभावना नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी ने भी जेडीयू पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, नीरज कुमार अक्सर बयानवीर की तरह बातें करते हैं। 17–18 विधायक तोड़ने के लिए आरजेडी, कांग्रेस और एआईएमआईएम तीनों में सेंध लगानी पड़ेगी, जो बिल्कुल संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए अपनी भारी जीत के बाद विपक्ष को कमजोर दिखाने के लिए ऐसे दावे कर रहा है, लेकिन विपक्ष एकजुट है।

अंदरूनी खींचतान या राजनीतिक बयानबाज़ी?

चुनाव नतीजों के बाद इस तरह के बयान आमतौर पर सियासी दबाव बनाने और विपक्ष को अस्थिर दिखाने का प्रयास होते हैं। हालांकि, यह भी सच है कि बिहार की राजनीति में विधायक टूट, नए समीकरण और सरकार बदलने की कोशिशें पहले भी कई बार देखी जा चुकी हैं। फिलहाल, महागठबंधन नीरज कुमार के दावे को सिरे से नकार रहा है, जबकि जेडीयू अपने दावे पर अडिग है। आने वाले दिनों में बिहार की सियासत में और भी बड़े मोड़ देखने को मिल सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now