नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल डिप्लोमा विभाग के 18 छात्र 3 लाख के पैकज पर लॉक

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

जमशेदपुर:- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट इकाई की ओर से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. इसमें गुजरात की कंपनी सुबरोज लिमिटेड ने हिस्सा लिया. प्लेसमेंट सत्र में कंपनी की ओर से विश्वविद्यालय के 18 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया.
चयनित विद्यार्थियों में मैकेनिकल डिप्लोमा के अभिजीत मुडी, अभिषेक कुमार, अमन कुमार रजक, उमेश मंडल, एमडी हसन, संदीप प्रसाद, सूरज महतो, राजा कुमार, अरुण मारडी, फय्याज़ ख़ान, गोवर्द्धन महतो, राकेश ज्योतिषी, प्रकाश मोदक, बुबाई महतो, हर्ष सैमुअल, एमडी सहबाज, मोहित प्रधान और एमडी कासिर रज़ा शामिल हैं. इन सभी विद्यार्थियों का चयन विभिन्न स्तर की चयन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद किया गया.
इस अवसर पर कंपनी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को आरंभ में प्रशिक्षु डिप्लोमा इंजीनियर के पद के लिए चुना गया है. विद्यार्थियों का आरंभिक वेतनमान 3 लाख रुपये सालाना होगा. प्रशिक्षण सत्र पूरा कर लेने के पश्चात विद्यार्थियों के वेतन में वृद्धि की जायेगी. विश्वविद्यालय से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय में तकनीक संपन्न और रोजगारपरक शिक्षा का वातावरण है. कंपनी को बाजार की मांग के अनुसार कार्य कर पाने में सक्षम विद्यार्थियों की आवश्यकता होती है, जो कि कुछ नया सीखने और अपने ज्ञान में वृद्धि करने में तत्पर प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हों. इस मामले में विश्वविद्यालय में सकरात्मक वातावरण है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी कंपनी को विश्वविद्यालय से सकरात्मक सहयोग प्राप्त होता रहेगा और कंपनी यहां के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान कर पाने में सहायक बन सकेगी.

रोजगार प्राप्ति की प्रक्रिया के विषय में विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विभाग के संकाय सदस्यों ने बताया कि इसमें विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन, अभिक्षमता जांच और व्यक्तिगत साक्षात्कार की त्री-स्तरीय चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. सभी विद्यार्थियों को चयन की सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप से पूर्ण करने के पश्चात ऑफर लेटर दिया जाता है. विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए विभिन्न विभागों के शिक्षक और प्लेसमेंट इकाई के सदस्य बधाई के पात्र हैं. उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सत्र का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है. कई कम्पनियां अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में केंपस प्लेसमेंट लिए प्रस्ताव लेकर आ रही हैं. विश्वविद्यालय का प्रयास है कि विद्यार्थियों को उनके कौशल और दक्षता के अनुसार उपयुक्त कपंनी में रोजगार प्राप्त कर पाने में उनकी सहायता की जा सके. नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय का एकमात्र लक्ष्य अपने सभी छात्रों को पूरी तरह से प्रशिक्षित कर उन्हें कॉरपोरेट दुनिया में अच्छी जगह पर स्थापित करना है.

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles