Plane Crash: भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर (Jaguar fighter jet) लड़ाकू विमान बुधवार दोपहर राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ के भानुदा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि उनमें से एक शव पायलट का है, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा शव की पहचान की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वायुसेना के इस लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।
ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
जगुआर विमान कम ऊंचाई से तीव्र हमला करने वाला फाइटर जेट है। यह ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है जो ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए इस्तेमाल होता है।