---Advertisement---

राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, हादसे में पायलट समेत 2 की मौत

On: July 9, 2025 10:17 AM
---Advertisement---

Plane Crash: भारतीय वायु सेना (IAF) का एक जगुआर (Jaguar fighter jet) लड़ाकू विमान बुधवार दोपहर राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ के भानुदा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि उनमें से एक शव पायलट का है, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा शव की पहचान की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वायुसेना के इस लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी।

ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।

जगुआर विमान कम ऊंचाई से तीव्र हमला करने वाला फाइटर जेट है। यह ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है जो ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए इस्तेमाल होता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now